हिन्दी दिवस विशेष


नमस्कार ! दोस्तों

आज 14 सितंबर, हिन्दी दिवस के दिन कुछ बातें आपके समक्ष कहना चाहूँगा ।

हिन्दी न सिर्फ एक भाषा हैं बल्कि ये एक संस्कृति हैं , धरोहर हैं हम भारतीयो के लिए । आज कहने को तो हिन्दी विश्व की चौथी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा हैं लेकिन, आज कहीं न कहीं मैंने महसूस किए हैं की हिन्दी का वर्चस्व उतना नहीं रह गया है, जितना की पहले था । और दुख का कारण यह हैं की इसका प्रमुख कारण हम ही हैं.... आजकल की ये नये-युग, हमे हिन्दी से उस तरीके से दूर कर रहे हैं जैसे की बचपन मे छूटते वो पुरानी किताबें, दिन ब दिन हिन्दी के गिरते हालत सोचने को मजबूर कर देते हैं ,कुछ दिनों पहले मैंने सुना था की कुछ स्कूलों मे तो उन्होने हिन्दी भाषा पड़ाना ही बंद कर दिया.... सुन कर बहुत दुख हुआ । बुरा इस बात मे नहीं की किसी एक भाषा की प्रबल दावेदारी मे, बुरा इस बात मे हैं की अपनी मातृभाषा का खो जाने का ....

खैर आज के दिवस पर मेरी आपसे एक विनम्र निवेदन हैं की आज के पूरे दिन आप जहां पर भी हो सके हिन्दी भाषा का प्रयोग करें, वैसे तो ये हमे रोज करनी चाहिए लेकिन आज का महत्व कुछ और रंग दे जाएगा, खासकर आप इसे अपने सोश्ल साइट्स पर इसका प्रयोग करें..... और न सही तो हिन्दी के संदर्भ मे 2 पंक्तियों समर्थन की जररूर लिखे...और उसे #हिन्दी_दिवस का शीर्षक दे.....


कोशिश कीजिये की हिन्दी की प्राथमिकता बनी रहे....भले बोली चाहे जो भी हो...पर अपनी भाषा का बखान जरूरी हैं....

और धन्यवाद उन 40,000 ब्लोगर्स का जो , ब्लॉग्स्पॉट के जरिये हिन्दी की उपयोगिता बनाए रखे हुए हैं साथ ही धन्यवाद हर उस शक्स का जिसने हिन्दी के लिए प्रयास किए हैं ।
और जाते जाते चंद पंक्तियाँ हिन्दी के नाम ....


संस्कृत की शान हैं , बावन (52) अक्षरों का जान हैं
वो वर्ण की झंकार हैं, हिन्दी एक पहचान हैं

जंग की पुकार हैं, वीरों की ललकार हैं
आज़ादी की वो हुंकार हैं, वो एकता की बात हैं
हिन्दी एक सम्मान हैं, हिन्दी एक अभिमान है

जन जन की पुकार हैं, हम भारतीयों की पहचान हैं
भारत की शान हैं, वो सवा सौ करोड़ लोगों की बात हैं

हिन्दी एक सम्मान हैं, हिन्दी एक अभिमान है


धन्यवाद !
हिन्दी को समर्पित एक ब्लॉग ... 

ज़िंदगी Unplugged Facebook -https://www.facebook.com/ZindagiUnplugged24/

Comments

Popular posts from this blog

लगता हैं ❤️

विपदा