Posts

Showing posts from June, 2020

हमारी ज़िंदगी और कोरोना

Image
नमस्कार ! ब्लॉग क्रमांक - 45 दिन - 100, आज लगभग 3 महीने हो गए , जब से कोरोना भाई साहब ने यहां पधारा हैैं । आज फिर 54  दिन बाद दोबारा उसी विषय पर लिख रहा हूं ख़ैर ये जरूरी भी हो गया था चूकिं मैंने इस पूरे विषय को वहीं पर आधा छोड़ दिया था । लॉकडाउन 1,2 और 3 के बाद अनलॉक 1 और 2 भी आ गए लेकिन दैनिक दिनचर्या में कुछ खास नहीं बदला इसलिए मैंने भी 3 मई के बाद अपनी इस श्रृंखला पे पूरी तरीके से ब्रेक लगा दिया । अब बस ये ब्लॉग उसी विषय का अंतिम स्वरूप हैं क्यूंकि ये बात मुझे भी समझ आ गई हैं कि इस कोरोना काल का आंतिम स्वरूप अनिश्चित हैं , जब मैंने ये शृंखला शुरू की थी , तब सोचा था कि ये विषय उस दिन अंत होगा जिस दिन कोरोना पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा । ख़ैर ये उस समय ऐसा लगता था की कुछ महीनों में ये ठीक हो जायेगा । लेकिन अब ऐसी तस्वीर , कल्पना ( imagine) भी नहीं होती । 19 मार्च को हमारे प्रदेश का पहला मरीज सामने आया था और आज 26 जून को -   हमारे प्रदेश में कुल 2456 केस आ गए , जिसमें 715 एक्टिव केस है बाकी 1729 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कुल 4,96,