Posts

Showing posts from 2019

कविता - वह मुझसे प्यार नहीं करती

Image
नमस्कार ! आज पुनः एक लंबे समय अंतराल के बाद अपनी एक कृति आपके समक्ष लाया हूं । अपने इस पोस्ट के बारे में कहूं तो ये एक कविता मात्र देखने में लगती हैं लेकिन इस कविता को लिखने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं ।  इससे पहले कि कविता के आधार में जाऊं , एक बात जो आपसे मैं खुले दिल से स्वीकार करता हूं कि , गद्य भाग में मेरा हाथ ज़रा तंग हैं लेकिन फ़िर भी भावनाएं इतनी प्रबल है कि हर बार कुछ लिखने कीआजमाइश जरूर होती हैं । और एक महत्वपूर्ण जानकारी जो में आपसे साझा करना चाहता हूं , कि इस ब्लॉग को पढ़ रहे जितने भी मेरे दोस्त , मित्र से ये कहना चाहता हूं कि इस कविता का मेरे व्यक्तिगत जीवन से कोई लेना देना नहीं है । कविता में शब्द भले मेरे हैं लेकिन उनका कोई वास्तविक संबंध नहीं हूं । मेरी बस कोशिश यह हैं कि हर उस भावनाओं को शब्दों के माध्यम से आपके समक्ष प्रस्तुत करना हैं जिन्हें मैंने महसूस किया हैं । कविता के बारे में बात करूं तो अक्सर हम ऐसी भावनाओं पर बात नहीं करते... उन्हें समझते नहीं हैं...अक्सर अपना पहलू या वक्तव्य समझ कर उन बातों को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं , और आज मैंने ऐसे ही

मन की बात #4 – इंजीनियरिंग ( यात्रा 4 साल की )

मैं आज ये तब लिख रहा हूं , जबकि आज कॉलेज का आख़िरी दिन हैं । ऐसा नहीं है कि ऐसा दिन मेरी २२ साल के जीवन में पहली बार आ रहा हैं । दो बार और स्कूल में बिछड़ने वाला दिन मेरी ज़िन्दगी में आ चुका है । लेकिन उन दिनों में और आज के दिन में काफी कुछ अलग हैं । शायद अब उन बीते हुए लम्हों की कद्र होने लगी है । आख़िरी प्रैक्टिकल , आखिरी दिन और आख़िरी वो कुछ समय जो पूरे जीवन भर याद रहने वाला है । 10 अक्षरों का रोल नंबर और 6 अक्षर का एनरोलमेंट नंबर 4 पन्नों की कॉपी और अंदर सब बेफिजूल की बातें ।   आज जब आखरी दिन है तो सब कुछ यादगार सा लगता है । वो मुस्कुराते चेहरे , सेल्फी और तस्वीर लेते हुए लोग । एक- दूसरे के शर्ट पर लिखते हुए लोग । वे इस लम्हों को याद रखना चाहते हैं , शायद आगे चलकर यहीं होंगे जिनको देखकर उनके चेहरे पे मुस्कान आएगी । मैं इस मामले में थोड़ा अलग सा हूं , किसी ने मुझसे पूछा कि तुम क्यों नहीं बा कियों की तरह इन दिनों को यादगार बनाने की कोशिश करते हो । वह शर्ट पर लिखवाना , गाड़ियों में घूमना , तो कहीं साथ में घूमना-फिरना , मौज मस्ती करना । मेरे लिए ये थोड़ी अलग बात है , मेर