Posts

Showing posts from 2022

मन की बात #5 – The Kashmir Files फिल्म

Image
आज के मेरे इस ब्लॉग का लिखने का एकमात्र वजह बस अपनी भावनाएं व्यक्त करना हैं, किसी को आहत करना या किसी प्रकार के प्रचार की मंशा नहीं हैं । The Kashmir Files फिल्म के बारे में जानते ही मेरे मन में प्रबल इच्छा थी कि इसे सिनेमा घर में जाकर देखना हैं । अब सिनेमाघर के पीछे की कहानी यह हैं कि मैं अक्सर फिल्म, घर पर या अपने पर्सनल डिवाइस पर ही देखा करता हूं और कुछ चुनिंदा फिल्म को ही सिनेमाघर में जाकर देखता हूं । ऐसे में The Kashmir Files सिनेमाघर जाकर देखना अपने आप में एक प्रबल भाव हैं कि इस विषय में और जान पाऊं । फिल्म के बारे में कहूं तो फिल्म मेरी नजर में एक सामान्य फिल्म हैं ऐसा नहीं हैं की फिल्म में कोई एक विशेष खुद से गठित या लिखित कहानी हैं, या कुछ भी artificial या काल्पनिक बनाया गया हैं । ये 1991 के दशक में हुए कश्मीरी पंडित पर हुए नरसंहार (Genocide) को प्रदर्शित करती हैं । कैसे लाखों हिंदू परिवार एक ही रात में अपनी ही मिट्टी से बेदखल कर दिए जाते हैं कैसे आतंकवाद किसी एक धर्म का सहारा लेकर, जमीन के टुकड़े के मुद्दे से, कुछ लोगो के दम से कैसे सारे कुकर्म करता हैं । और सच कह

मातृत्व की छांव 💖

नमस्कार ! एक लंबे वक़्त के बाद आज फिर पुनः आपके समक्ष एक कृति लेकर प्रस्तुत हुआ हूँ , उम्मीद करता हूँ कि आपको पसंद आएगा । नोट – कहानी का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं हैं , कहानी को संजीदगी से प्रस्तुत करने   के लिए , उनसे जुड़े तथ्यों को अपने कुछ जीवन के तथ्यों से मिलाकर प्रस्तुत कर रहा हूँ ।  किसी भी प्रकार की त्रुटि , आपत्ति और सुझाव के लिए संपर्क करें । अगर मैं आप से सवाल पूछूं की एक माँ की पहचान आप कैसे करोगे... ? तो आपका जवाब क्या होगा... ? शायद आपका जवाब होगा   - कि उस माँ के बच्चे को देखकर .. ! लेकिन क्या जरूरी हैं की जिस स्त्री का कोई बच्चा या संतान न हो वह क्या माँ नहीं होगी... आप भी सुनकर थोड़ा अचंभित हो गए न...आइये आज इसी सवाल का जवाब ढूंढते हैं....   बहुत समय पहले की बात हैं । मुझे किसी काम के सिलसिले से बाहर , दूसरे शहर जाना पड़ा , मैंने जैसे ही अपने गंतव्य वाले शहर का नाम अपनी माँ को बताया , माँ ने झट से अपनी सहेली रुक्मणी आंटी के यहां होकर आने को कहा । कुछ देर अपने दिमाग मे ज़ोर देने के बाद याद आया की ये वही रुक्मणी आंटी   हैं जो हमारे पुराने घर के