Posts

Showing posts from January, 2017

Happy Republic Day

जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं प्रिय पाठक , आप सभी पाठकों को 68 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई । आज का इस ब्लॉग मैं अपने देश के प्रति कहना कहूँगा , हालांकि यह मेरा कोई विषय नही है..परंतु मैं समझता हूँ की एक देश का नागरिक होने के नाते मुझे इस पर संवाद करना चाहिए । भारत हमारा एक विशाल देश हैं , यहाँ विभिन्न धर्म , जाति , संप्रदाय के लोग यहाँ रहते है... हम अंदाज़ा भी नही लगा सकते की हमारे यहाँ कितनी भाषाये और बोलियाँ है...हर छोर पर कुछ अलग ही रंग देखने को मिलता है  और यही बात हमे दूसरों से अलग बनती है । अतुल्य भारत ( Incredible INDIA ) जो बात हम मे खास है वो हैं हमारी संस्कृति , हमारी परंपरा और हमारी लोक-संस्कृति , कहीं न कहीं हम इसी लिए दुनिया भर मे विख्यात हैं , अगर मैं बात करू तो 1947 से आज तक हमारे देश ने एक बड़ा फासला तय किया है... विज्ञान से लेकर प्रोद्योगिकी , खेल शिक्षा सब मे सुधार आया है...आज हम देश के उन 5 शक्तिशाली देशो मे से है जो दुनिया के प्रभावी एवम विकासशील दे

Interaction With You

नमस्कार दोस्तों , किसी ने सच ही कहा है- हैं ज़िंदगी तो अपने है है अपने तो ज़िंदगी है सबसे पहले तो मैं आप सभी मेरे पाठको को धन्यवाद कहना चाहूँगा...कि उन्होने मुझे अपना समझ कर बहुत साथ दिया है ।  जब मैंने यह ब्लॉग शुरू किया था तब मैंने यह नही सोचा था की मेरे इस ब्लॉग को काफी लोग पढ़ेंगे या देखेंगे....परंतु मेरे उम्मीद से कहीं जादा VIEWS आए है। मेरे उन सभी मित्रो को भी शुक्रिया, जिन्होंने इस ब्लॉग को सोशल-नेटवर्क पर  भी साझा किया है... तथा पढ़ा है, मैं आप सब के  इस प्रयास से काफी उत्साहित हुआ हूँ । आपके इस समर्थन एवम साथ के लिए शुक्रिया । मैं आपसे माफी चाहूँगा की मैं अपना यह ब्लॉग नियमित रूप से अपडेट नही कर पा रहा हूँ ,पर भविष्य मे मैं इसे नियमित रूप से अपडेट करने का प्रयास करूंगा...तथा आने वाले दिनों मे... मैं आपके समक्ष एक कहानी शृंखला शुरू करुंगा...हालांकि ये कहानियाँ काल्पनिक होंगी परंतु उन कहानी की प्रेरणा एक सच्ची कहानी से ली गयी होगी.... मैं आपसे भी उम्मीद करता हूँ की आप भी अपनी कहानियाँ मुझसे शेयर करेंगे । आप मुझसे इस ब्लॉग के जरिये भी जुड़ सकते है ब्लॉग के ऊपर Contact Us

Happiness Is Always With U...😊

Image
प्रिय पाठक , आज का ब्लॉग शुरू करने से पहले मै आपको नये वर्ष की शुभकामनाए देना चाहूँगा | आशा करता हूँ की आपके लिए यह वर्ष , आपके जीवन मे प्रसन्नता लेकर आयेगा | साल तो बीता , नया दिन-नया साल आया और प्राय: जाते  रहेंगे   |  हम नया साल आते ही उसकी काफ़ी तैयारियाँ करते है और सोचते हैं की इस आने वाले साल मे हम ऐसा क्या करे जिससे की हमारा जीवन कुछ बेहतर बन जाए अक्सर हम प्राय: resolutions(संकल्प) बनाते ऐवम करते है शायद अपने भी किया होगा, पर मैं समझता हूँ की इस resolutions की एक बात जरूर होनी चाहिए वो है हमारी खुशियाँ.... . . . शायद ये खुशियाँ शब्द सुन कर आप सोच रहे होंगे की आप तो खुश रहते है तो आप को इसे अलग से करने की जररूरत क्या है। मेरा संबंध   उन खुशियाँ से है जिसे आप अपने लिए महसूस करते है... हमारी ज़िंदगी का आलम तो ये है का कि हम अपने जीवन मे इत्ते रम से गये है हमे अपने लिए समय ही नही मिल पाता | वही रोज की भागम भाग मे जीवन रस सा गया है | अब तो खुद के लिए भी समय निकालना मुशकिल सा हो गया है। कहने को तो हम हस्ते है , मुसकुराते हैं कहने को तो ज़िंदगी से हम बड़े खुश